पटना (PATNA) : बिहार का सियासी पारा हमेशा ही गर्म रहता है. कोई भी नेता किसी अन्य नेता पर टिप्पणी करने का मौका नहीं छोड़ता. फिर चाहे वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही क्यों न हो. पक्ष और विपक्ष में लगातार छोटे-मोटे बयान बाजी चलती ही रहती है. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मर जाना कबूल है लेकिन बीजेपी के साथ जाना नहीं. तेजस्वी यादव के बाबू जी को फसा दिया. मैं कोई क्लेम नहीं का रहा. मुझे कुछ नहीं चाहिए. कहा कि बीजेपी वाले चुनाव को लेकर बहुत बुरी तरह से चिंतित हैं, यह साफ दिख रहा है. असली आज़ादी की बात पर सीएम ने कही कि 1947 के बाद समाज को एक किया गया. मुस्लिम हिंदू एकता में बापू ने काम किया. जिसके बाद वर्ष 2005 से काम किया. हर वर्ग के लिए काम किए गए. मुस्लिम ने हम सब को वोट दिए. 2015 में कितनी सीट मिली. जब अलग हुए तो भाजपा को उनकी हैसियत पता चलेगा. नए लोग वहां आए और देश के एक-एक चीज को बदल रहे हैं. नाम बदल रहें हैं.
4+