भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर में आग का तांडव देखने को मिला है. दरअसल कोतवाली के हरिया पट्टी स्थित कन्हैया ट्रेडर्स मसाला के दुकान में अचानक आग लग गयी. इसके बाद धू धू कर दुकान के अंदर रखा सामान जलकर खाक हो गया. इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. दुकान मालिक के मुताबिक करीबन चार से पांच लाख के सामानों के नुकसान हुआ है. गली संकड़ी होने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
4+