पटना (PATNA) : विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में भाजपा नेता की मौत से बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. इस लाठीचार्ज में कई नेता घायल भी हुए. इस मामले के जाँच के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा बनाए उच्च स्तरीय जांच टीम पटना पहुंची. इस जांच टीम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवरदास, सांसद मनोज तिवारी, सांसद विष्णु दयाल राम और सांसद सुनीता दुग्गल थी. जिन्होंने डाकबंगला चौराहा, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच का दौरा किया.
बीजेपी ने बताया सरकार की सुनियोजित साजिश
इस दौरान रघुवरदास और सांसद मनोज तिवारी ने घायल कार्यकर्ताओं से बात की. साथ ही स्थानीय लोगों से बातचीत की. बातचीत के आधार पर जाँच करने आए सदस्यों का कहना था जिस तरीके से एक साथ लाठीचार्ज, वाटरकैनन , टियर गैस का उपयोग हुआ इससे यही साफ जाहिर होता है कि ये सरकार की सुनियोजित साजिश के तहत किया गया है इसके अलावा लोगों ने और मीडियाकर्मियों की जो वीडियो है उससे यही स्पष्ठ होता है की जदयू ने हमला किया है.
जदयू ने कसा तंज
वहीं इस मामले में जदयू ने कहा है कि भाजपा के लोग अपने कार्यकर्ता के प्रति कितने निष्ठुर है ये साफ पता चल रहा है. भाजपा की जाँच टीम को सबसे पहले स्व. विजय सिंह के घर जाकर उनके परिजनों से मिलना चाहिए और वो लोग पटना की सड़कों पर घूम रहे हैं. भाजपा के कार्यकर्ता सरकार को घेरने में लगे हैं वहीं जदयू इस पूरे मामले में भाजपा को ही दोषी ठहरा रही है
4+