समस्तीपुर (SAMASTIPUR) : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार पर हमला बोला. उन्होंने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के विकास दावों की पोल खोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव बिहार में सिर्फ अपनी सरकार चला रहे हैं. लेकिन विकास के नाम पर दोष दिल्ली में बैठे हुए लोगों को दे रहे हैं.
यहां सिर्फ राजनीति हो रही
प्रशांत किशोर ने सवाल पूछते हुए कहा कि बिहार सरकार को किसने रोका है बिहार में स्कूल, अस्पताल और सड़क ठीक करने से. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर साल बच्चों की पढ़ाई के लिए 40 हजार करोड़ रुपए खर्च करती है. लेकिन इतने पैसे लगाने के बाद भी आज बिहार में स्कूलों की हालत क्या है यह देश दुनिया में छिपी नहीं है. बिहार सरकार का अपना बजट 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपए का है. उस पैसे का ही इस्तेमाल कर बिहार के लिए कुछ अच्छा करके दिखाइए. लेकिन आप लोग केवल दूसरों पर दोष देते रहते है. बहुत से लोग कह रहे हैं कि यहां फैक्ट्री नहीं है. राजस्थान जैसे राज्य में प्रति व्यक्ति दूध का उत्पादन बिहार की तुलना में 5 गुना ज्यादा है. आपको क्या लगता है, बिहार में लोगों को गाय-भैंस पालना नहीं आता है. यहां के बच्चों को पढ़ना नहीं आ रहा है. जब यहां स्कूल है ही नहीं तो दूसरों को क्यों दोष दे रहे हैं.
4+