अररिया (ARARIYA) : अररिया में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के अनुसार पुलिस को खबर मिली कि शहर के बस स्टेण्ड स्थित शिवलोक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. जिसके बाद पुलिस ने इस होटल में छापेमारी की . छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार युवक और चार युवतियां को आपत्तिजनक अवस्था में पाया. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
होटल को किया जाएगा सील
इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि एसपी के निर्देश पर यह छापेमारी की गई है. जिसमें सूचना मिल रही थी कि देह व्यापार के साथ-साथ मादक पदार्थों की भी बिक्री की जा रही है. इसके आलोक में पुलिस टीम ने छापेमारी की और आपत्तिजनक स्थिति में चार युवक और चार युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दे कि इससे पहले भी इस होटल में तीन बार पुलिस ने छापेमारी की थी जिसमे देह व्यापार में शामिल युवक युवतियों को गिरफ्तार किया गया था. इसके साथ ही एसडीपीओ ने बताया कि लगातार हो रही ऐसे मामले को देखते हुए इस होटल को सील करने की प्रक्रिया की जाएगी.
4+