भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर में शुक्रवार के दिन भागलपुर सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी सूचित बाजपेयी पर आरोप लगाया कि भागलपुर में जब से वो पदस्थापित हुए हैं, तभी से उनके कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा हो रहा है. अधिवक्ताओं का आरोप है कि जब से वे यहां आए हैं तब से भागलपुर के अधिवक्ताओं के साथ अमानवीय व्यवहार करते आ रहे हैं.
न्यायिक दंडाधिकारी का अधिवक्ताओं ने किया विरोध
कई बार इनकी शिकायत जिला जज और अन्य न्यायिक पदाधिकारी को लिखित रूप से अधिवक्ता संघ को ओर से की गई है. लेकिन बाबजूद इसके अपने कार्य प्रणाली में सुधार नहीं करते हैं. हर रोज अपने कर्मचारी को भी मानसिक प्रताड़ना देते हैं. वहीं किसी भी तरह के आवेदन को नुक्स लगाकर उसे रद्द कर देते हैं. और वहीं बिना किसी वजह उसमें देरी करते हैं.
इस वजह से हो रहा है विरोध
वहीं जब इसकी शिकायत भागलपुर अधिवक्ता संघ के माननीय अधिवक्ता अनिल कुमार झा को मिली तो ये दंडाधिकारी से मिलकर उनसे सवाल पूछा कि आखिर क्यों वो ऐसा व्यवहार कर रहे है तो सूचित वाजपेयी ने अनिल कुमार झा के साथ खूब बहस की और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया. उसके बाद दोनों में जमकर झड़प हुई और बात कभी बिगड़ गई तो अधिवक्ता संघ ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
सामान्य व्यवहार को लेकर जमकर हुआ प्रदर्शन
भागलपुर सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के आमानवीय व्यवहार को लेकर दंडाधिकारी के समक्ष आक्रोशित होकर जमकर विरोध किया. वहीं न्यायिक दंडाधिकारी सूचित वाजपेयी को कक्ष के बाहर बहुत देर तक अधिवक्ताओं ने नहीं निकलने दिया.
4+