मोतीहारी(MOTIHARI): मोतीहारी के सदर अस्पताल में इलाजरत जेल के कैदी ने फंदे से लटक कर आत्म हत्या कर ली है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जेल प्रशासन और अस्पतला प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया. घटना बुधवार देर रात्रि घटित हुई है. कैदी ने खाना खाने के बाद बेडसीट को फाड़ कर फंदा बना लिया और शौचालय के अंदर जाकर फंदे में लटक कर आत्म हत्या कर लिया.
घटना के बाद कैदी वार्ड में मचा हड़कंप
सुबह जब अन्य कैदी शौचालय गए तो देखा की एहसान अली हुसैन नामक कैदी फंदे में लटक कर आत्म हत्या कर लिया. फिर पूरे कैदी वार्ड और अस्पतला में हड़कंप मच गया. वार्ड में मौके पर ड्यूटी कर रहे सिपाहियों ने इसकी सूचना जेल प्रशासन और पुलिस प्रशासन को दी है. जिसके बाद मौके पर सदर एसपी व् सदर एसडीओ ने पहुच घटना का निरीक्षण किया. फिर पुलिस द्वारा कैदी के परिवार वालो और एफएसएल की टीम को सूचना दी गई और जब परिवार वाले और एफएसएल टीम मौके पर पहुची तब जाकर शव को उतारा गया और पोस्टमार्टम कराया गया. परिवार वाले अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं कि युवक ने इस तरह का कदम आखिर क्यों उठाया.
कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था कैदी
वही इस मामले में मोतिहारी एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया कि गोपालगंज जिले के रहने वाला एहसान अली की गिरफ़्तारी हत्या के मामले में हुई थी. कुछ दिनों पहले उसे मोतिहारीं सेंट्रल जेल में भेजा गया था. जानकारी मिली है कि कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से परेशान रहता था. इस बीच उसकी तबियत खराब हुई तो इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल में कैदी वार्ड में उसे भर्ती कराया गया था. जहाँ उसका इलाज चल रहा था. लेकिन बुधवार की देर रात उसने फंदे से लटक कर आत्म हत्या कर लिया है. बहरहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार वालों को सूचना दे दी गई है . साथ ही एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है और पोस्टमार्टम भी कराया गया है. अब दोनों रिपोर्ट आने के बाद आत्म हत्या की वजह सामने आएगी.
4+