पटना(PATNA): भारतीय राजनीतिक और रणनीतिकार प्रशांत किशोर लगातार राजनीतिक पार्टियों पर सवाल उठाते रहते हैं. और जीका तंज कसते हैं. इसी क्रम जन सुराज पदयात्रा के दौरान मिडिया से बातचीत करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला.
लालू और तेजस्वी पर प्रशांत का तंज
प्रशांत किशोर ने और तंज कसते हुए कहा कि चुनाव से पहले RJD ने घोषणा किया था कि हम सरकार में आएंगे तो शिक्षकों की स्थिति को सुधार देंगे. तेजस्वी यादव ने पहली ही केबिनेट में 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया था. लेकिन आज तक लोगों को नौकरी नहीं मिली. वहीं लालू और राबड़ी पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी के माता- माता-पिता 15 साल सरकार में थे. तब बिहार के लोगों को क्यों नौकरी नहीं दी?
अंध भक्त होकर लोग वोट देंगे तो नेता जरुर ठगेंगे
अंध भक्त होकर आम लोग किसी को भी वोट देते हैं. तो वो लोग आपको ठगने का काम तो करेंगे ही आज तेजस्वी-नीतीश कुमार देश के विभिन्न राज्यों में घूम रहे हैं. और अगस्त से सरकार में भी हैं. 100 कैबिनेट की बैठकें हो गई. लेकिन अभी तक लोगों को नौकरियां नहीं दी गई. अगर आप नौकरियां नहीं दे रहे हैं. तो आप बिहार की जनता से माफी मांग लीजिए. कि आप नौकरी नहीं दे सकते हैं. वहीं आगे कहा कि तेजस्वी का जीवन निकल जाएगा इसके बाद भी वो 10 लाख नौकरियां नहीं दे पाएंगे. अगर तेजस्वी खुद लालू जी के लड़के नहीं होते तो देश में ऐसी कोई नौकरी नहीं है. जो उनकी काबिलियत पर उनको मिल जाएगी.
4+