समस्तीपुर (SAMASTIPUR) : इस आधुनिक जमाने में अब भी कई लोग ऐसे है जो संकीर्ण किस्म के विचार रखते है. दहेज प्रथा पर इतने कानून लाने के बावजूद इससे जुड़ी खबरें आज भी सामने आती रहती है. जिसमे न जाने कितनी महिलाओं को प्रताड़ना सहन पड़ता है और काइयों ने आपनी जान गवा दी. समस्तीपुर से एक ऐसा ही बर्बरता का मामला सामने आया है, जहां दहेज के लोभियों ने एक महिला की जान ले ली. उस महिला की जान किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति ने ही ली है. मिली जानकारी के अनुसार महिला के शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसके पति महबूब आलम दहेज में दो लाख रुपये, फ्रीज एवं पलंग देने के लिए दबाव बनाने लगा. असमर्थता जाहिर करने पर भला-बुरा कहकर प्रताड़ित करने लगा. इसी क्रम में गुरुवार की रात पति एवं ससुरालवालों ने मिलकर उसकी बेटी को मार-पीटकर कर गला दबाकर बेरहमी से मार डाला. इस घटना के सामने आने के बाद मृतिका के परिजन और आस-पास के लोग काफी आक्रोशित है.
पेड़ से बांध कर युवक की पिटाई
घटना से भनक लगते ही ग्रामीणों ने हत्या के आरोपी के घर को घेरकर उसे पकड़ लिया. जिसके बाद एक पेड़ से बांधकर लाठी-डंडे से उसकी जमकर पिटाई की. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को घंटो तक समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया. वही पुलिस ने उसके घर से मृतका नवविवाहिता के शव को जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि इस पर कार्रवाई जारी है तत्काल मृतिका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
4+