पटना(PATNA): गोवा के सीएम प्रमोद सावंत के खिलाफ पटना में मुकदमा दर्ज किया गया है. बिहारियों पर 1 मई के दिन किये गये आपत्तिजनक टिप्पणी पर जदयू नेता मनीष सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है. और कहा है कि बिहार आकर प्रमोद सावंत को माफी मांगना होगा. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बाद अब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शर्मनाक बयान देकर बिहार और बिहारियों का घोर अपमान किया है.
बीजेपी को बिहार और बिहारियों से नफरत क्यों है?- तेजस्वी
वहीं इसके बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर इसका विरोध जताया हैं. तेजस्वी यादव ने ट्वीट में लिखा है कि बीजेपी और भाजपाई नेताओं को बिहार और बिहारियों से नफरत क्यों है? आखिर क्यों केंद्र की बीजेपी सरकार बिहार के सभी हक, मांग और अधिकारों को लेकर हमेशा नकारात्मक और उदासीन रहती है?
90% अपराध के पीछे बिहार के प्रवासी मजदूरों को दोषी ठहराने पर घिरे प्रमोद
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने 1 मई मजदूर दिवस के मौके पर पणजी में बिहार और उत्तर प्रदेश से काम करने आनेवाले प्रवासी मजदूरों पर एक बयान दिया. जिसमें उन्होने गोवा में होनेवाले 90% अपराध के पीछे बिहार और उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को दोषी ठहराया हैं.
गोवा में अपराध करने के बाद बिहार के मजदूर अपने राज्य भाग जाते है- सावंत
आपको बता दें कि मजदूर दिवस पर सीएम प्रमोद सावंत ने बिहार और यूपी के प्रवासी मजदूरों पर गोवा में होनेवाले अपराध का 90% जिम्मेदार बताया था. और कहा था कि गोवा में अपराध करने के बाद बिहार और उत्तर प्रदेश के मजदूर अपने राज्य भाग जाते है. जिनका कोई कागजी आईडी नहीं होने की वजह से उन्हे खोजना पुलिस के लिए काफी मुश्किल हो जाता है.
प्रमोद सावंत ने ठेकेदारों को दिये सख्त निर्देश
इस पर रोक लगाने के लिए प्रमोद सावंत ने ठेकेदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बिहार- यूपी के साथ दुसरे राज्यों से काम करने आनेवाले मजदूरों से पहले उनका आईडी लेकर राज्य सरकार की ओर से मिलनेवाला श्रमिक कार्ड बनवाईये. बिना श्रमिक कार्ड के किसा को भी काम पर नहीं रखें.
4+