कैमूर (KAIMUR) : कैमूर जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहां 7 बच्चों ने पक्षी मारने वाली दावा खा ली, जिससे सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ गई हैं. घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के देवहलिय गाव की है. ईट भट्ठे पर काम करने वाले गया जिले के रहने वाले मजदूरों के द्वारा पक्षी मारने के लिए गुड़ में तुरंता (जहरीला पदार्थ) मिलाकर रखा गया था. जिसके बाद बच्चों ने खेलने के दौरान इन्हे मिठाई समझ खा लिया. जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लागी. घटना के तुरंत बाद आनन-फानन में बच्चों को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां सभी का इलाज जारी हैं. हालांकि इस दौरान 3 बच्चों की तबीयत अभी भी चिंताजनक है लेकिन वहीं अन्य चार खतरे से बाहर बताई जा रहे हैं
डॉक्टर ने बताई बच्चों की स्तिथि
इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ भृगुणाथ सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टर दिनेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह ने बताया कि बच्चों ने जहरीला पदार्थ खा लिया था सभी का इलाज चल रहा है जिसमें तीन की हालत अभी भी गंभीर है जबकि अन्य खतरे से बाहर हैं हालांकि प्वाइजन का केस है इसलिए अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता.
4+