पटना(PATNA): बिहार में पोस्ट पॉलिटिक्स कोई नई बात नहीं है. आए दिन बीजेपी और जदयू राजद की ओर से विभिन्न चौक-चौराहों पोस्टर लगाए जाते हैं. जिस पर एक दूसरे पर निशाना साधा जाता है, तो वहीं अपनी उपलब्धियां को बताया जाता है. एक बार फिर बिहार की राजधानी पटना में पोस्टर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है.
फिर बिहार में पोस्टर पॉलिटिक्स शुरू
आपको बताये कि 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में एंटी बीजेपी पार्टियों के नेता विभिन्न राज्यों से का जुटेंगे. वहीं इसकी तैयारी को लेकर पूरे पटना में पोस्टर लगाए गए हैं. समाजवादी पार्टी की ओर से ये पोस्टर लगाया गया है. जिसमें लिखा गया है 1990 में आडवाणी की रथ यात्रा रोकी गई अब 2024 में नरेंद्र मोदी की रथ यात्रा विपक्षी एकता दल रोकेगा. इस पोस्टर में मोहन भगवान को भी जगह दिया गया है. वही पार्टी के नेताओं के स्वागत के लिए तरह-तरह के स्लोगन लिखे गए हैं.
विपक्षी एकता दल ने बीजेपी पर साधा निशाना
इस पोस्टर में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव एक साथ हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. वही उसके पीछे नीतीश कुमार और अखिलेश यादव एक दूसरे को गुलदस्ता देते हुए नजर आ रहे हैं. एक तरफ बीजेपी के तमाम नेताओं को दिखाया गया है. और वहां बेरोजगारी दंगाई और महंगाई लिखी गई है. इसमें अमित शाह पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ भी दिखाई दे रहे हैं.
4+