पटना (PATNA) : आजकल बिहार की राजनीतिक गतिविधियों का अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल हो गया है. जिस तरह हैं बीते कुछ महीनों से पार्टी में उथल-पुथल देखने को मिल रही हैं ऐसे में कुछ भी अनुमान लगाना कठिन है. जैसा कि पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी ने यह बयान दिया था कि आने वाले समय में नीतीश कुमार तेजस्वी को अंगूठा दिखाने वाले है लेकिन जो पोस्टर सामने आया है वो इस बयान से पूरा विपरीत है. सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव के ये सभी पोस्टर खूब वायरल हो रहा है. इन पोस्टरों से तो यही लगता है की तेजस्वी ने अनऑफिशियली बिहार की कमान अपने हाथों में लिए नजर आ रहे है. जिसपर लिखा है कि ‘बिहार में एक ही बंदा काफी है- तेजस्वी यादव’. ऐसा लगता है की नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच सब कुछ साफ हो गया है कि बिहार पर अगला राज कौन करेगा.
मिशन 2024 की तैयारी
बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी एकता की बड़ी बैठक होने वाली है. अब 23 जून को नीतीश कुमार के अगुवाई में 18 विपक्षी पार्टियों के नेता ना केवल एक साथ बैठेगें बल्कि मिशन 2024 के लिए आगे की रणनीति भी तय करेगें. देश की राजनीति में अब नीतीश कुमार का कद काफी बढ़ा है मगर इसके बावजूद नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है की वो प्रधानमंत्री के उम्मीदवारों के लिस्ट में नही है
पोस्टर के जरिए संकेत
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बयान दिया था की 2023 में नीतीश कुमार देश की राजनीति में जायेगें और बिहार की कमान तेजस्वी के हाथों में होगी,उस वक्त विरोध हुआ था लेकिन अब धीरे धीरे मानो ऐसा लग रहा है की जदयू और राजद के अंदर जो डील हुई है उसका संकेत अब इस पोस्टर के जरिए साफ तौर पर देखने को मिल रहा है
4+