पटना(PATNA): बिहार में स्मार्ट मीटर का मुद्दा पिछले काफी दिनों से गर्म है. अलग-अलग जगहों पर कई लोग स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध कर रहे हैं. सड़क पर मीटर का विरोध किया जा रहा है,कई लोगों का दावा है कि स्मार्ट मीटर की वजह से उनके घर पर बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है. लोगों को हो रही समस्या को लेकर अब राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार में स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन छेड़ने का ऐलान कर दिया है.
जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार में स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट मची हुई है
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार में स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट मची हुई है. गरीब, किसान और आम उपभोक्ता इससे काफी परेशान है. जगदानंद सिंह ने कहा कि 1 अक्टूबर से पार्टी इस गंभीर मसले पर आंदोलन शुरू करेगी, साथ ही केंद्र से बिहार के कोटे वाली बिजली नहीं मिलने पर नीतीश कुमार से जवाब मांगा है. जगदानंद सिंह ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार बिहार को 23 हजार करोड रुपए गांव गांव तक बिजली पहुंचाने के लिए दिया है अन्य योजना के मध्य में भी पैसा आया है जो मिलकर 50 हजार करोड रुपए हो रहे हैं लेकिन नीतीश कुमार इन पैसों के बंदरबाट के लिए प्राइवेट कंपनियों को स्मार्ट मीटर लगाने का ठिका दे दिया है.जगदानंद सिंह ने सरकार को डेढ़ महीने का समय दिया है यदि सरकार स्मार्ट मीटर को नहीं हटती है तो आंदोलन के जरिए राष्ट्रीय जनता दल स्मार्ट मीटर का बहिष्कार करेगी साथ ही स्मार्ट मीटर को उखाड़ फेंकने का काम करेंगी.
पढ़ें स्मार्ट मीटर को लेकर क्यों हो रहा है विरोध
आपको बताये कि हाल ही में पटना सहित पश्चिमी चंपारण से यह खबर आई थी कि सलहा बरियरवा पंचायत में स्मार्ट मीटर लगाने गई विद्युत टीम को गांव वालों ने भगा दिया था. टीम पुराने बिजली मीटर की जगह पर नए स्मार्ट मीटर लगाने गई थी लेकिन लोगों ने इसका विरोध कर दिया था। इसके बाद विद्युत कर्मियों ने इस मामले में कुच लोगों पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए केस भी दर्ज करवाया था.
4+