बिहार(BIHAR): बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अब धमकी भरे भाषण की इंट्री हो गई है. दरअसल रामगढ़ विधानसभा में बक्सर के राजद सांसद सुधाकर सिंह एक तरफ गुंडो को लाठी डंडे से पीटने की बाते कर रहे हैं, तो दूसरी ओर आरा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत तरारी विधानसभा में प्रशांत किशोर धमकी देते हुए नजर आ रहे है. इधर, इन नेताओं का भाषण बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है.
एक सांसद के सामने विधायक की कोई औकात नहीं, राजद सांसद
दरअसल राजद सांसद सुधाकर सिंह के भाषण की बात की जाए तो रामगढ़ विधानसभा से वह पहले विधायक थे, फिर 2024 में बक्सर से सांसद बने. जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी. अब उस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. इस सीट से सुधाकर सिंह के भाई अजीत सिंह चुनावी मैदान में हैं. दरअसल सुधाकर सिंह ने शुक्रवार की शाम को सभा कर बीजेपी कैंडिडेट और उनके समर्थकों को खुली धमकी दी है कि रामगढ़ सीट से भले ही एक साल के विधायक चुना जा रहा हो, लेकिन यह याद रखिये कि सुधाकर सिंह पांच साल के लिए सांसद रहेगा. एक सांसद के सामने विधायक की कोई औकात नहीं होती. अगर बीजेपी से कोई जीता तो उसे घुटने पर लाना मुझे आता है. इस दौरान सुधाकर सिंह ने मंच से कहा कि 2020 के चुनाव वाली गलती नहीं करना है, उस समय तो सिर्फ़ तीन जगह पर बीजेपी वालों को पीटे थे, इस दफे 300 बूथों पर उनको लाठी से पीटेंगे.
ऐसे-ऐसे सैंकड़ों अपराधियों को टांग देंगे उल्टा, प्रशांत किशोर
वहीं दूसरी ओर आरा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत तरारी विधानसभा सीट भी खाली है तरारी विधानसभा से विधायक रहे सुदामा प्रसाद अब आरा से सांसद बन गए हैं. बता दे कि इस सीट पर बीजेपी, आरजेडी के अलावा जन सुराज पार्टी भी चुनावी मैदान में हैं. अपनी पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव जीतने के लिए प्रशांत किशोर भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी, जेडीयू और आरजेडी पर जमकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लोग बीजेपी, नीतिश कुमार और लालू यादव से मुक्त होना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के अपराधी प्रशांत किशोर को नहीं जानते हैं. मैं डरने वाला नहीं हूं, बिना सिपाही के चलता हूं. ऐसे-ऐसे सैंकड़ों अपराधियों को उल्टा टांग देंगे, पता भी नहीं चलेगा. बिहार में अगर कोई मुखिया जीतता है, तो चार गनमैन लेकर चलता है. लेकिन पिछले दो साल से मैं पैदल चल रहा हूं, एक भी सिपाही नहीं है.
4+