पटना(PATNA):बिहार में आई बाढ़ को लेकर सियासत देखने को मिल रही है. इस बीच आरजेडी ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है उन्होंने कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार 20 साल से है,लेकिन बाढ़ से लोगों को बचाने के लिए अभी तक कोई उपाय नहीं किया गया है.
बिहार को बाढ़ से बचाना है तो नेपाल से निकलने वाली नदियों पर डैम बनाना जरूरी है-जगदानंद सिंह
जगदानंद सिंह ने कहा कि यदि बिहार को बाढ़ से बचाना है तो नेपाल से निकलने वाली नदियों पर डैम बनाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि जब बिहार में राजद की सरकार थी. उस वक्त मैं राज्य का जल संसाधन मंत्री था. 2004 में हम लोगों ने पहल किया था कि नेपाल में डैम बने. भारत सरकार से आग्रह पर नेपाल सरकार से बात भी हुई थी, लेकिन 2005 से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है , उसे पल को नीतीश कुमार ने इसको अनदेखा कर दिया.
जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार को बर्बाद कर रहे हैं नीतीश कुमार
जगदानंद सिंह ने कहा कि अभी लालू प्रसाद यादव जब केंद्र में मंत्री थे तब बिहार की भलाई के लिए कई योजना बनाई थी लेकिन नीतीश कुमार जब केंद्र में मंत्री थे तब बिहार को तबाह करने की योजना बनाते है. बिहार के सीएम बने तो राज्य को तबाह बर्बाद कर रहे है.
4+