छपरा(CHAPRA): बिहार में शराब के धंधेबाज़ों का हौसला बढ़ गया है या फिर पुलिस का इकबाल कम हो गया है फिलहाल इस बारे में कुछ कह नहीं सकते. लेकिन शराब के धंधेबाज़ बेखौफ जरूर नजर आ रहे हैं. सारण जिले में ऐसा ही कुछ देखने को मिल है. जहां शराब से लदी कार ने पुलिस की गाड़ी को ही टक्कर मार दी है. इस टक्कर में दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं, पुलिस वाहन में सवार परसा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, चालक और दो पुलिस बल के जवान घायल हो गये हैं. सभी का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया.
वाहन जांच के दौरान तेज गति में भाग गई थी कार
बता दें कि, सोनहो चौक पर परसा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, मकेर थाना और भेल्दी थाना पुलिस द्वारा बालू लोड वाहन की चेकिंग की जा रही थी. इसी बीच अमनौर के तरफ से आ रही एक कार वाहन चेकिंग के लिए रुकने की जगह तेज गति में भाग गई. ऐसे में जब कार को रोकने का प्रयास परसा थानाध्यक्ष ने किया तो कार ने पुलिस गाड़ी में जोरदार टक्कर मार कर भागने लगी. हालांकि, पुलिस कार का पीछा कर शराब तस्करों को पकड़ने में कामयाब हुई.
कार में मौजूद दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. वहीं, कार से 37 पेटी अंग्रेजी शराब जिसमें 180ML का टेट्रा पैक 320L अंग्रेज शराब सहित एक मोबाइल भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में पटना जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र के चंदा गांव निवासी मुकेश कुमार और सन्नी सिंह शामिल है.
4+