बिहार(BIHAR): भागलपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रा के साथ हुई मारपीट मामले में तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद पुलिस ने छात्र कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज करना शुरु कर दिया. दरअसल छात्र नेता गुरु शिष्य परंपरा पर आधारित कार्यक्रम में कुलपति से पिटाई करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा था. इसी बीच छात्र परिषद के कार्यकर्ता उग्र हो गए. जहां इस बीच पुलिस और छात्र कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई.
कई छात्र कार्यकर्ता घायल
बता दें कि पुलिस ने विद्यार्थी परिषद के एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर एससी एसटी थाना ले गई. इस घटना में कई लोगों को आंशिक रूप से चोट लगी है. हिरासत में लिए गए शिवसागर कुमार, गौतम साहू, कुणाल पांडे, रोहित, हैप्पी आनंद, दीपा समेत एक दर्जन से अधिक छात्र शामिल है.
कॉलेज स्टाफ ने जडा था छात्रा को थप्पड़
बता दें कि बीते दिनों हॉस्टल की मांग को लेकर मदन अहिल्या कॉलेज में विद्यार्थी परिषद के छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था. इसी दौरान कॉलेज के स्टाफ ने थप्पड़ जड़ दिया था, जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया था. इस मामले पर कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया जा रहा था. इसके बाद प्रदर्शन करते हुए गुरु शिष्य परंपरा पर आधारित कार्यक्रम में छात्र परिषद के कार्यकर्ता पहुंच कर वहां पर जमकर नारेबाजी करने लगे. इसके बाद पुलिस और कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए, इस दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज की. कार्यक्रम के दौरान कई सामान टूट गए हैं, फिलहाल पुलिस आक्रोशित छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही हैं.
4+