बेगूसराय(BEGUSARAI):हर किसी का सपना होता है कि उसका विवाह धूमधाम से हो,यदि लड़का लकड़ी सरकारी नौकरी में हो तो सपने और बड़े हो जाते है.वहीं लड़के पक्ष की डिमांड में दहेज को लेकर बढ़ जाती है, क्योंकि उनका लड़का सरकारी नौकरी कर रहा होता है, लेकिन बिहार से एक अनोखे प्रेम विवाह की खबर सामने आई है. जिसकी चर्चा इन दिनों पूरे बिहार में हो रही है.अब लड़का लड़की ने प्रेम विवाह करके कौन सा बड़ा काम किया है,आपको हम आगे बतानेवाले है.
परिवार के विरोध के बाद भी नहीं हारी हिम्मत
आपको बताये कि बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र के जगदर निवासी वैजनाथ साह के पुत्र बीपीएससी शिक्षक ललन कुमार को वीरपुर थाना क्षेत्र के जगदर निवासी ललन तांती की पुत्री सोनी कुमारी से प्रेम था. जब घर वालों ने इस शादी का विरोध किया, क्योंकि दोनों अलग अलग जाति से ताल्लुक रखते है, लेकिन फिर भी दोनों ने हिम्मत नहीं हारी और शादी करने का फैसला लिया.
पढ़ें क्यो हो रही है इस शादी की चर्चा
दोनों मंझौल अनुमंडल मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध जयमंगला गढ़ मंदिर परिसर में पहुंचे. बीपीएससी शिक्षक- शिक्षिका शादी बड़े सिंपल तरीके से करना चाहते थे, लेकिन आपको लगता होगा कि इसमे बड़ी या अलग बात क्या है, तो दोनों माता जयमंगला के दरबार मे आये जिसके बाद मंदिर पुजारी से शादी की जानकारी लेने पर मंदिर पुजारी के द्वारा विशेष जानकारी पूछी गयी. जिस पर दोनों वहां से हट कर हनुमान मंदिर पर चले गए.कुछ समय बाद ही मंदिर प्रशासन को जब इसकी सूचना मिली, तब खोजने पर दोनों को हनुमान मंदिर में शादी करते पाये गये.
इस विवाह को देखने के लिए मंदिर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी
मौके पर मौजूद पुलिस पिकेट के सैप जवान ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.जिस पर दोनों ने अपनी सारी जानकारी दी. दोनों के कागजात जांच करने पर दोनों बालिग पाए गए जिसके बाद उन्हें मंदिर प्रशासन को सुपुर्द कर दिया गया. मंदिर प्रशासन ने दोनों प्रेमी जोड़े को माता जयमंगला के दरबार मे जयमाला, सिंदूर दिला कर मंगलसूत्र पहनाकर आदर्श विवाह करवाया. जिसके बाद उसे स्वतंत्र किया गया. वही इस विवाह की सूचना पाकर स्थानीय लोगों की भीड़ विवाह को देखने के लिए जमा हो गई.
4+