सासाराम(SASARAM): बिहार के सासाराम में रामनवमी जुलूस के बाद हिंसा, पत्थरबाजी एवं आगजनी मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी मामले में पुलिस ने बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार किया है. सांप्रदायिक हिंसा के मामले में जवाहर प्रसाद को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अब तक 173 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है. बता दें कि शुक्रवार देर रात पुलिस पूर्व विधायक के लष्करीगंज स्थित आवास पर पहुंची और उन्हें अपने साथ गिरफ्तार कर ले गई.
डीआईजी ने की इसकी पुष्टि
पूर्व विधायक के गिरफ्तारी की पुष्टि शाहाबाद के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने की है. डीआईजी ने कहा कि पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है.
रोहतास एसपी ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति
वहीं इस मामले में रोहतास एसपी विनीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी है. सासाराम हिंसा मामले में पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद और मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ लखानी को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अन्य 12 अभियुक्तों के विरुद्ध इश्तेहार का तामिला भी कराया जाएगा. 38 अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है".
कौन हैं जवाहर प्रसाद
उल्लेखनीय है कि जवाहर प्रसाद 5 बार सासाराम विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. 1990 में वह पहली बार विधायक बने थे. गत चुनाव में सासाराम विधानसभा सीट जदयू के खाते में चले जाने के कारण, वो चुनाव नहीं लड़े थे. लेकिन अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा से उनकी एकबार फिर सशक्त दावेदारी मानी जा रही हैं.
4+