पटना(PATNA):बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने रविवार को पटना में प्रेस कांन्फ्रेस की.जिसमे उन्होने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर शनिवार को मोतीहारी जिले में जहरीली शराब में हुई 22 लोगों की मौत पर खूब हमला बोला. और कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में एक नई बीमारी आविष्कार किया हैं. उस बीमारी का नाम पुलिस माफिया गठजोड़ाइटीस नाम है.
जहरीली शराब बेचने वालों को बचा रहे है नीतीश- संजय जयसवाल
आगे उन्होने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि विश्व में एक राजा था. जिसकी गलती के कारण हजारों जनता मारे गए. मेरे लोकसभा क्षेत्र के 4 लोगों की जहरीली शराब से मौत हुई है. नीतीश कुमार जहरीली शराब बेचने वालों को बचाने के लिए परेशान है. जिसके लिए जहरीली शराब से मारे लोगों की लाशों को आनन-फानन में जलाने की धमकी लगातार दी जा रही है. ताकि जांच नहीं हो पाये.
प्रशासन की दबाव की वजह से नहीं हो रहा है मृतकों का पोस्टमार्टम- संजय
इसके साथ ही संजय जयसवाल ने प्रशासन से जहरीली शराब बेचने और परोसने वालों पर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस प्रशासन के दबाव की वजह से मृतकों का पोस्टमार्टम नहीं किया जा रहा है. नीतीश कुमार अपने लोगों को मरते हुए देख रहे हैं. इसको लेकर सांसद संजय जयसवाल ने कहा कि मामले को लेकर मानवाधिकार आयोग और अनुसूचित जाति आयोग के समक्ष जाएंगे.
4+