बगहा(BAGHA):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी 6 मार्च को चम्पारण आनेवाले है.पीएम के आगमन को लेकर पार्टी और प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. इसी कड़ी में बगहा के वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से करीब 50 हजार कार्यकर्ता और समर्थक शामिल होंगें, जिसको लेकर बीजेपी नेता दीपक यादव को बगहा में जिम्मेवारी सौंपी गईं है.लिहाजा मिशन 2024 में लोकसभा चुनाव पूर्व पश्चिम चम्पारण को बड़ी सौगात देने आ रहे पीएम मोदी के आगमन को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. यहीं वज़ह है की नेता और कार्यकर्त्ता दम खम से दिन रात एक कर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हुए हैं.
पीएम मोदी का गर्मजोशी से पुरजोर स्वागत की तैयारी है
बताया जा रहा है कि 6 मार्च यानि बुधवार को बेतिया हवाई अड्डे पर 1 बजे दिन में पीएम मोदी का गर्मजोशी से पुरजोर स्वागत की तैयारी है. इसकी जानकारी देते हुए बगहा में प्रेस कॉन्फ्रेस कर उद्योगपति और बिहार बीजेपी नेता दीपक यादव नें कहा है कि देश का भविष्य तय करने प्रधानमंत्री मोदी बेतिया आ रहे हैं और पीएम नरेंद्र मोदी की महारैली में इस बार भी जनसैलाब उमड़ेगा, जहां पीएम करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगें.
यह कोई राजनितिक कार्यक्रम नहीं है, यह सरकारी कार्यक्रम है
वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होनेवाले लोगों को कोई दिक्कतें न हों और किसी भी जरूरत के मद्देनजर लोग उनसे सीधा सम्पर्क करें,उन्होंने यह भी दावा किया है कि यह कोई राजनितिक कार्यक्रम नहीं है, यह सरकारी कार्यक्रम है, जहां हर धर्म और मजहब के लोगों को आना चाहिए और अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री मोदी को सुनना औऱ देखना चाहिए.
4+