औरंगाबाद (AURANGABAD): बिहार के औरंगाबाद स्थित जोकहरी गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सदर प्रखंड के जोकहरी गांव में मंगलवार को अचानक एक तेंदुआ घुस आया. जिसके बाद तेंदुआ ने कई घरो में घुस कर कई लोगों पर हमला कर दिया. इस दौरान तेंदुएं ने छलांग मारकर एक महिला पर हमला कर दिया. हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल घायल महिला सुनैना देवी को बेहतर इलाज के लिए रोहतास जिले के जमुहार स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पहली बार जोकहरी गांव में तेंदुए ने दी दस्तक
वहीं गांव में घुसे तेंदुए ने काफी देर तक आतंक मचाए रखा. पूरे गांव के लोग दहशत में आ गए. ग्रामीणो द्वारा खदेड़े जाने के बाद तेदुआ जोकहरी गांव से पूरब चितरगोपी की ओर भाग निकला. तेंदुआ के आने से इलाके में दहशत है. जोकहरी, पटनवा, चितरगोपी, देवहरा एवं राजा बिगहा समेत आसपास के दर्जन भर गांव के लोग दहशत में है. हालांकि इस इलाके में पहली बार किसी तेंदुए ने दस्तक दी है.
वन विभाग की टीम तेंदुए को खोजने और पकड़ने के प्रयास में जुटी
बता दें कि मंगलवार को जब तेंदुआ गांव में घुसा तो घरों में घुसकर हमला कर दिया. इस घटना के बाद सभी गांव वाले एक जगह पर जमा हो गए और वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. टीम ने तेंदुआ को पकड़ने का प्रयास शुरू कर दिया है. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम पिंजरा और जाल लेकर आई है. टीम तेंदुए को खोजने और पकड़ने के प्रयास में जुटी है. वन रेंजर मनोज कुमार मिश्रा का कहना है कि टीम लगातार निगरानी कर रही है. वहीं डीएफओ रुचि सिंह ने कहा कि अभी जानवर के पंजो के स्पष्ट निशान नही मिले है. इस कारण अभी यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि हमला करने वाला जानवर तेंदुआ ही है. हालांकि वन विभाग की टीम जानवर को ढूंढने और पकड़ने के प्रयास में जुटी है. वहीं ग्रामीण तेंहुए के हमले का दावा कर रहे हैं. फिलहाल ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है.
4+