मोतीहारी(MOTIHARI): अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आने वाले हैं. पीएम का कार्यक्रम पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली में होना है.जिसको लेकर तैयारी जोरों पर है. इसकी जानकारी बेतिया सांसद संजय जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.
6 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घटान करेंगे पीएम
मोतिहारी में पत्रकारों को समोधित करते हुए बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व् बेतिया सांसद ने बताया कि प्रधान मंत्री सुगौली के छपरा बहास में आगामी 4 फ़रवरी को आएँगे और वहाँ से लगभग 6 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घटान करेंगें . जिसमें छपरा के आईओसीएल टर्मिनल प्लांट का उद्घाटन के साथ-साथ बजरिया ओवरब्रिज का उद्घटान करेंगे. साथ ही रक्सौल-पिपराकोठी नेशनल हाइवे के अलावे कई योजनओं का शिलान्यास व उद्घाटन करने वाले हैं. सांसद संजय जायसवाल ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार बिहार को आगे बढ़ाने के लिए कटिबद्ध है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री बिहार को विशेष सौगात दे रहे हैं. वही प्रधान मंत्री के इस कार्यक्रम में लगभग डेढ़ लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है. जिसको लेकर तैयरी जोरों पर है.
4+