बाढ़(BADH):कभी कभी हमारे सामने अजीब घटनाये होती है. जिसको देखकर हमारी हंसी निकल जाती है.बिहार से रविवार की सुबह एक ऐसी ही हास्यपद घटना सामने आई, जिसको सुनकर आप पहले तो हैरान हो जायेंगे, लेकिन जैसे ही पूरी बात को जानेंगे आपकी हंसी निकल जायेगी.जहां बाढ़ जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र स्थित सबनिमा में एक सांढ़ सीढ़ी से होते हुए घर के ऊपर छत पर जाकर टहलने लगा.
लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि सांड़ छत पर चढ़ा कैसे
वहीं जैसे ही लोगों की नजर उस पर पड़ी लोगों हैरान हो गये, और उसको देखने के लिए मोहल्ले में लोगों की भीड़ जमा हो गई.लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि सांड़ छत पर चढ़ा कैसे, क्या घर में घुसते समय किसी उसे देखा नहीं.वहीं लोगों में ये मनोरंजन का बिषय बन गया है, लोग जमा होकर तरह-तरह की बाते बना रहे थे, तो वहीं सांड़ अपनी ही धुन में छत पर टहलने में लगा था.
हलचल को देखकर वह परेशान हाल में टहलते हुए उतरने का रास्ता तलाश करने लगा
इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि भोजन की तलाश में भटकता हुआ सांढ़ स्थानीय मुन्ना राम के मकान में सामने सीढ़ी देखकर उसपर चढ़ता हुआ छत पर जा पहुंचा.उसके बाद ग्रामीणों की भीड़ और हलचल को देखकर वह परेशान हाल में टहलते हुए उतरने का रास्ता तलाश करने लगा.वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग को सूचित किया, जिसको प्रशासन ने सकुशल उतारा और ले गये.
4+