बगहा(BAGHA):बिहार में शराबबंदी है, लेकिन पीनेवालों की तलब कुछ ऐसी है की शराब तस्करों को उसे मिटाने के लिए मजबूरन या यू के कि अपनी जेब गरम करने के लिए शराब का अवैध धंधा करना ही पड़ता है.वहीं बात जब नये साल के जश्न की हो, तो फिर शबाब के दिवानों को कौन रोक सकता है. उनकी स्पेशल डिमांड होती है. उसी को पूरा करने के लिए तस्कर शराब के धंधा को बढ़ा रहे है., लेकिन बिहार पुलिस कहां पीछे रहनेवाली है. पुलिस उनको दबोचने के लिए अपनी जाल बिछा रही है, जिसमे तस्कर फंस रहे है.रविवार के दिन बगहा जिले में कुछ ऐसा ही हुआ.
पुलिस ने छापेमारी कर तीन तस्कारो को शराब के साथ गिरफ्तार किया है
आपको बताये कि बगहा के रामनगर में पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर तीन तस्कारो को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि मोटरसाइकिल से कुछ लोग अंग्रेजी शराब लेकर जा रहे है, पुलिस ने सुचना के आधार पर ओवरब्रीज़ के नीचे रोक कर जांच की तो सभी के पास भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब बरामद हुआ.
अनोखे तरीके से छुपाई गई थी शराब
वहीं तस्करों ने अनोखे तरीके से शराब को छुपाया था. एक कारोबारी अपने पूरे शरीर में शराब को छुपा कर रखा था,कारोबारीयों के पास से अलग-अलग ब्रांड की 85 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. जिसका बाजार में मूल्य लगभग 1 लाख के करीब बताया जा रहा है.तस्करो की पहचान श्याम सुन्दर साह, बिट्टू कुमार यादव, गुड्डू यादव, के रूप मे हुई है.प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
4+