पटना (PATNA) : बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर सैकड़ों शिक्षकों ने जमकर हंगामा किया. शिक्षकों का आरोप है कि बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक परीक्षा के रिजल्ट में धांधली की गई है. जिसे लेकर सभी शिक्षक नाराज चल रहे है. सभी ने कार्यालय के बाहर घंटों हंगामा किया. मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने छात्र नेता सहित हंगामा कर रहे हैं शिक्षक अभ्यर्थियों पर बल लात घुसो की बौछार कर दी.
मामले में किया गया ट्वीट
इस मामले को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात करने गए थे. आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात कर लौटे प्रतिनिधिमंडल के छात्र नेता दिलीप ने बताया कि आयोग के अध्य्क्ष अतुल से रिजल्ट में हुई धांधली मामले पर सकारात्मक बात हुई है. छात्रों की समस्या को ध्यान में रखकर जल्दी इसका निपटारा किए जाने का आश्वासन दिया गया है इसके साथ ही अध्यक्ष द्वारा इस मामले पर ट्वीट भी किया है.
4+