गोपालगंज (GOPALGANJ) : बिहार के गोपालगंज के हजियापुर मोहल्ले में बुधवार को एक महिला के घर में चोरी करने घुसे चोर को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. पकड़े गए युवक की लोगों ने पहले पिटाई की, उसके बाद मुंडन कराकर गांव में घुमाया.
नशा करने के लिए घऱ में कर रहा था चोरी
पकड़े गए युवक के बारे में लोगों ने बताया कि महिला के घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं था. इसी का फायदा उठाते हुए चोर ने मौका पाकर घर में घुस गया. औऱ घर में रखे मोबाइल समेत अन्य सामान चोरी करने लगा. लेकिन जैसे ही महिला की नजर उस चोर पर पड़ी उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसे सुन आसपास के लोग वहां पहुंचे और युवक को पकड़ लिया. जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी गई. इसके बाद मुंडन कराया और गांव में घुमा कर छोड़ दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक ने स्मैक नामक (मादक पदार्थ) पीने के लिए चोरी करने की बात कही है.
पुलिस को नहीं मिली लिखित शिकायत
वहीं इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने कहा कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. पुलिस को लिखित शिकायत मिलती है तो कानूनी रूप से कार्रवाई की जाएगी.
4+