पूर्णिया: पूर्णिया जिले के कस्बा थाना क्षेत्र में उस वक्त अफ़रा-तफ़री मच गई जब कुछ लोगों ने दिल्ली पुलिस को बंधक बना लिया. दरअसल दिल्ली पुलिस बिना स्थानीय पुलिस को साथ लिए दुष्कर्म के एक आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए जिले के कस्बा थाना क्षेत्र पहुँची थी. बताया जा रहा है कि कस्बा थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार में विक्की ठाकुर नामक दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस पहुंची थी. इसके साथ कोई भी स्थानीय पुलिस नहीं थी ऊपर से दिल्ली पुलिस ने एक और गलती कर दी.
दिल्ली पुलिस आरोपी के घर जाने के बजाय गलती से कृष्णा चौधरी नामक युवक के घर में घुस गई. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस कृष्णा चौधरी के घर में सीधे घुस गई. अचानक घर में पुलिस को घुसता देख परिवार वालों ने पूछा कि पुलिस यहां क्यों आई है तो पुलिस ने अपना परिचय देते हुए कहा कि आपके नाम पर वारंट है आपको गिरफ्तार करने आए हैं. इसके बाद कृष्णा और उसके परिवार वालों ने पुलिस से गिरफ्तारी वारंट दिखाने को कहा. कृष्णा के परिवार का कहना था कि जब कोई जुर्म ही नहीं किया तो उनके नाम का वारंट कैसे निकल सकता है. इसी बीच कृष्णा चौधरी की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए और स्थानीय लोगों ने ही स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद कस्बा थाना अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सारे मामले को जानने के बाद उन्हें पता चला कि दिल्ली पुलिस के जवान गलती से कृष्णा चौधरी के घर में घुस गए हैं. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने कृष्ण चौधरी के परिवार और स्थानीय लोगों से माफी मांगी जिसके बाद यह मामला शांत हुआ.
कसबा थाना क्षेत्र पहुंच गए पुलिस अचानक
दिल्ली पुलिस किसी विक्की ठाकुर नाम के युवक जो दिल्ली में दुष्कर्म कांड के आरोपी हैं उन्हें गिरफ्तार करने आई थी. दिल्ली पुलिस का कहना था की आरोपी युवक का ससुराल कसबा में है. वो कसबा मे ही कही छुपा हुआ है. गलती से वो कृष्णा चौधरी नाम के युवक के घर चले गए थे. लिखित में दिल्ली पुलिस द्वारा माफी मांगने पर मामला शांत हुआ.
4+