आरा (AARAH) : बिहार सरकार के निर्देश पर जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में स्कूली बच्चों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जानी है. इस अभियान की शुरुआत जिले के सभी स्कूलों में लगभग हो चुका है. इसी कड़ी में आज उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलेमपुर में फाइलेरिया की दवा स्कूल के सभी बच्चों को खिलाया गया. लगभग एक घंटा बीत जाने के बाद सभी बच्चों को पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी. इस शिकायत के बाद अचानक स्कूल में अफरा तफरी का माहौल हो गया. वही इसकी सूचना जिला मुख्यालय को दी गई. जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और लगभग 41 बीमार बच्चों को किसी तरह से लेकर आरा के सदर अस्पताल में पहुंचाया गया. इसके बाद उनको इलाज के लिए भर्ती किया गया. हालांकि कई बच्चों की हालत काफी बिगड़ गई थी. मगर सही समय पर इलाज मिलने से सभी बच्चे खतरे से फिलहाल बाहर हैं. इस घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया.
सांसद सुदामा प्रसाद ने बीमार बच्चों का जाना हाल -चाल
वहीं आरा के सांसद सुदामा प्रसाद भी मौके पर पहुंच गए और बीमार बच्चों का हाल-चाल जाना.सुदामा प्रसाद ने मांग की है कि इस तरह की गड़बड़ी आखिर क्यों हुई और बच्चे क्यों बीमार पड़े. इसकी जांच होनी चाहिए और इसमें जो भी दोषी हो उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. हालांकि सभी बच्चे अभी इलाजरत हैं.
आखिर कौन है इसका जिम्मेदार!
वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि अचानक दवा खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई जिसको देखते हुए सभी 41 बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां इनका इलाज किया जा रहा है और सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. अब यह देखना अहम होगा कि आखिर इस तरह की गड़बड़ी क्यों हुई और इसके जिम्मेदार कौन है?
4+