पटना(PATNA): राजधानी पटना के नदी थाना क्षेत्र के त्रिवेणी संगम पर शनिवार की सुबह नहाने के दौरान दो युवक गंगा नदी के तेज बहाव के बीच बह गए. घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना नदी थाने को दी. सूचना पाकर त्रिवेणी संगम घाट पर नदी थाने की पुलिस पहुंची और उन्होंने इसकी सूचना एसडीआरएफ टीम को दी.
गंगा नदी में नहाने के दौरान दो युवक डूबे
बताया जा रहा है कि एसडीआरएफ की टीम सूचना पाकर मौके पर पहुंची और लापता युवकों की तलाश में गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह कंकड़बाग की निवासी पांच दोस्त पटना के नदी थाना क्षेत्र के त्रिवेणी संगम घाट पर स्नान करने गए थे. बताया जा रहा है कि यह सभी बराबर पहाड़ स्थित भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए गंगाजल लाने गए थे. इसी क्रम में गंगा नदी में नहाने के दौरान शांतनु सिंह डूबने लगे. शांतनु सिंह को डूबता देख उन्हें बचाने के लिए उनका मित्र आशुतोष 35 वर्ष मैं और जयप्रकाश 40 वर्ष गंगा नदी के तेज बहाव के बीच उतरे.
एसडीआरएफ की टीम कर रही तलाश
बताया जा रहा है कि इसी क्रम में शांतनु सिंह को बचाने के दौरान आशुतोष कुमार और जयप्रकाश गंगा नदी के तेज बहाव के बीच बह गए. आसपास के लोगों ने जब इस घटना को देखा तो वे लोग चीखने चिल्लाने लगे. इस मामले को लेकर नदी थाना के दरोगा चुनमुन कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि दो लोगों के डूबने की सूचना मिली है. इसके लिए एसडीआरएफ की टीम को गंगा नदी में लापता लोगो के खोजबीन के लिए लगाया गया है.
4+