पटना(PATNA): बाइपास थाना क्षेत्र में 2 जनवरी को आठवी कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा से गैंगरेप मामले में पुलिस ने गुरुवार को बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अभी भी फरार बताया जा रहा है जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है. उपरोक्त जानकारी नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी संदीप कुमार सिंह ने गुरुवार को पटना सिटी सहायक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार (23 वर्ष), सुग्रीव कुमार (21 वर्ष) और गोलू कुमार के रूप में किया हैं. सभी आरोपी बाइपास थाना क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर, जल्ला हनुमान मंदिर के पास के रहने वाले बताए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. सभी आरोपियों को पास्को एक्ट के तहत सजा दिलवाने के लिए कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. लेकिन पुलिस पर अब भी सवाल खड़ा होता है कि वारदात के बाद प्रशासन एक्टिव क्यों नहीं होती है. थाने के कुछ ही दूरी पर यह घटना घट जाती है लेकिन प्रशासन त्वरित कार्यवाही करने के बजाए हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है.
क्या था मामला
राजधानी पटना में 8 वी क्लास की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई थी. घटना सोमवार शाम की थी. रामानुज कोचीन में पढ़ने के बाद छात्रा घर लौट रही थी इस दौरान बदमाशों ने छात्रा को किडनैप किया था. पूरी वारदात पटना के बाईपास थाना के सती चौरा की थी. छात्रा सोमवार की शाम 6:30 बजे के करीब कोचीन से पढ़ने के बाद घर लौट रही थी की रास्ते में बदमाशों ने उसे किडनैप कर लिया. जल्ला वाले हनुमान मंदिर के पास एक कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया. जिसका नाम गोलू कुमार, मुकेश कुमार, सुग्रीव कुमार, प्रमोद कुमार अन्य टेंपो चालक था. परिजनों ने सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ बाईपास थाने में एफ आई आर दर्ज कराया था. पोस्को एक्ट के तहत पुलिस मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई थी.
4+