पटना (PATNA) : बिहार में जहां एक और नौकरियों की बाहर है वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण चिकित्सक सड़कों पर उतरे हैं. चिकित्सकों ने पटना में राजद और जदयू कार्यालय का घेराव किया है. नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षकों को परमानेंट करने का आश्वासन तो दे दिया लेकिन इसपर अब तक कोई पहल नहीं की गई है.
अब आर पार की होगी लड़ाई- चिकित्सक
ग्रामीण चिकित्सकों का कहना है कि हमें सरकार की ओर से ही आश्वासन दिया गया था कि अगर आप CCH कोर्स कर लेते हैं तो आपका समायोजन हो जाएगा यानी की आप सरकारी चिकित्सक हो जाएंगे लेकिन अब तक कुछ हुआ नहीं. इसी वजह से आज हम लोग राजद और जदयू कार्यालय का घेराव करने पहुंचे हैं. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी हम इन दरवाजों को नहीं छोड़ेंगे , हम बहुत भटक चुके लेकिन अब आर पार की लड़ाई होगी अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं सुनी हमारी बातें नहीं मानी गई तो आने वाले 2024 और 25 में सरकार को भुगतना पड़ेगा .
1 लाख 20 हजार से ज्यादा सौंपा गया नियुक्ति पत्र
बता दें कि महागठबंधन की सरकार ने एक साथ 1 लाख 20 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र सौंपा इसके लिए गांधी मैदान में एक मेगा शो का आयोजन किया गया जहां खुद मुख्यमंत्री ने 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बाटा गया. नीतीश कुमार के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. इस मौके पर तेजस्वी ने कहा की हमने जो बिहार के युवाओं से वादा किया था उसे हम लगातार पूरा करने की कोशिश कर रहे है. मगर चिकित्सकों को किए गए वादे अब तक पूरे नहीं किए गए.
4+