पटना (PATNA): बिहार में एक तरफ पुलिस द्वारा ताबड़-तोड़ छापेमारी कर अवैध शराब की तस्करी पर लगाम लगाया जा रहा है. तो वहीं दूसरी ओर बिहार से ही एक ऐसी खबर सामने आ रही है. जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे. बता दें कि गुरूवार को पटना पुलिस द्वारा गर्दनीबाग में देर शाम छापेमारी की गई. जहां पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा जब पकड़े गए युवक से पूछताछ की गई तो पता चला कि युवक अपने अवैध कमाई से रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा पास कर चुका है. लेकिन शराब तस्करी के कारण नौकरी पाने से पहले जेल पहुंच गया.
गुप्त सूचना के आधार पर तस्कर को किया गया गिरफ्तार
गर्दनीबाग थाना प्रभारी रंजीत रजक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गर्दनीबाग रोड के पास दो कार से शराब की तस्करी होने वाली है. जिसके बाद पुलिस द्वारा तुरंत छापेमारी कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया. लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य तीन तस्कर मौके से फरार हो गए. पुलिस उनके खिलाफ सर्च अभियान चला रही है. जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
वहीं, जब दोनों वाहन की जांच की गई तो कार से 17 कार्टून शराब की बोतल बरामद की गई. इनकी कीमत लगभग 5 लाख के आसपास बताई जा रही है.
जॉइनिंग लेटर आने से पहले पहुंचा जेल
पुलिस की पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह काफी गरीब परिवार से आता है. उसके पिता ठेला चला कर गुजर करते है. वह पढ़ाई का खर्च नहीं जोड़ पा रहे थे. इसलिए युवक पैसे कमाने के लिए शराब के धंधे में आ गया. हालांकि युवक रेलवे का ग्रुप डी एग्जाम भी पास कर चुका है. लेकिन रेलवे नौकरी की जॉइनिंग लेटर आने से पहले ही युवक सलाखों के पीछे पहुंच गया.
4+