पटना(PATNA):आज कांग्रेस प्रदेश कार्यालय यानि सदाकत आश्रम में प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह की जयंती मनाई गयी.जाति आधारित गणना के आंकड़े जारी होने के बाद अब बिहार में 2024 लोकसभा चुनाव के पहले जातीय गोलबंदी भी शुरू हो चुकी है.आज कांग्रेस प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह की जयंती मनाई गई और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने दीप जलाकर जयंती समारोह की शुरुआत की.
लालू यादव ने फिर भरी बीजेपी के खिलाफ हुंकार
लालू यादव ने जातीय आधारित आंकड़ो का हवाला देते हुए कहा की आंकड़े आने के बाद बीजेपी का होश उड़ गया है.बिहार में एक भी सीट जीतता हुआ नही दिख रहा है.लालू लम्बे समय के बाद सदाकत आश्रम पहुंचे थे.अखिलेश सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद निश्चित रूप से बिहार कांग्रेस में एक नई जान आ गई है.लालू ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने का भी अपील किया साथ ही दावा किया की 2024 में केंद्र से बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकेगें.
लालू ने कहा 2024 में उखाड़ देगें बीजेपी सरकार को
सदाकत आश्रम में मंच भले ही जयंती समारोह का था लेकिन मुद्दा एक ही था मिशन 2024.कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने भी इस मौके पर लालू यादव को 1996 की याद दिलाते हुए कहा कि इस बार भी डवाणी के रथ की तरह मोदी के रथ को रोकने की जरूरत है.
जाति आधारित गणना के आंकड़े जारी होने के बाद अब बिहार में 2024 के पहले जातीय गोलबंदी शुरू
पिछले 23 सालों से अखिलेश सिंह राज्य में श्री बाबू की जयंती के मौके पर समारोह का आयोजन कर रहे है और सबसे बड़ी बात यह है कि 23 साल पहले जयंती मनाने की प्रेरणा लालू यादव ने ही दी थी.अखिलेश सिंह ने भी कहा की 2024 में बिहार में बीजेपी का खाता नही खुलेगा.
4+