भागलपुर (BHAGALPUR) : बिहार पुलिस अपराध पर नियंत्रण करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आज भागलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध हथियार का निर्माण कर रहे कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है.फिलहाल पुलिस कानूनी प्रक्रिया कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है.
पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
जानकारी देते हुए नवगछिया थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि खरीफ थाना क्षेत्र के सुरहा टोली में कुछ लोगों के द्वारा अवैध हथियार का निर्माण कराया जा रहा है. जिसके बाद टीम गठित कर सुरहा टोला निवासी मोहम्मद इम्तिहाज के घर पे छापेमारी करने गई थी. लेकिन जैसे ही मोहम्मद इम्तिहाज की नजर पुलिस पर पड़ी वह भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने भाग कर उसे दबोच लिया. साथ ही पुलिस ने जब दिनेश शर्मा के घर की तलाशी की तो पुलिस ने उसके घऱ के पास से एक लोडेड पिस्टल, भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार, हथियार बनाने का उपकरण समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की मोहम्मद साबिर, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद शाहजहां और मोहम्मद इम्तिहाज के रूप में किया है.
जानकारी जुटाने में जुटी पुलिस
वहां पुलिस यह जानकारी दी गई है कि पकड़ में आए चारों आरोपी में तीन आरोपी मुंगेर के रहने वाले है. वह लंबे समय से यहां रहकर हथियार बनाने का काम करते थे. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर यह जानकारी जुटाने में लगी है कि इनके गैंग में कौन-कौन कारते थे. और यह हथियार किसे बेचते थे.
4+