पटना(PATNA): बागेश्वर धाम बाबा के दरबार में आने वाले लोगों के मन की बात को पढ़ लेने वाले और उनका निदान बताने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम राजधानी पटना के गांधी मैदान में नहीं होगा. इसके लिए पटना जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है. बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का मई में हनुमान कथा सुनाने का कार्यक्रम प्रस्तावित था. उनके इस कार्यक्रम में लाखों लोग हिस्सा लेने वाले थे.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा को सुनने पूरे देश से पहुंचते हैं लोग
बागेश्वरधाम बाबा इन दिनों भारत में अपनी दिव्य शक्ति के माध्यम से भक्तों की समस्या का समाधान सुझाते हैं. उनके दरबार में आने वाले लाखों भक्त उनका दर्शन करना चाहते हैं. उनमें से कुछ भक्तों की पर्ची निकलती है.उन्हें बाबा बुलाते हैं और भक्तों की समस्या या आकांक्षा को वे पढ़ लेते हैं. भक्त उन्हें संकटमोचक हनुमान जी का अवतार तक मानते हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा को सुनने के लिए पूरे देश से लोग उनके दरबार में पहुंचते हैं. बिहार के लोग उन्हें बहुत सम्मान देते हैं. कथा प्रवचन का यह कार्यक्रम बाबा ने 13 से 17 मई तक करने का कार्यक्रम बनाया था. लेकिन जिला प्रशासन ने इसलिए अनुमति नहीं दी कि वहां पर 10 मई से डिज्नीलैंड मेला लगना है. प्रशासन का तर्क है कि डिज्नीलैंड मेला में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल होते हैं. ऐसे में पंडित वीरेंद्र शास्त्री का यह आध्यात्मिक कार्यक्रम एक ही स्थान पर कराना प्रशासनिक दृष्टिकोण से उचित नहीं होगा. ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा सकती है.पटना के कई लोगों ने प्रशासन के इस निर्णय पर रोष जताते हुए कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी का कथा वाचन की इजाजत गांधी मैदान में नहीं देना दुखद है. इससे उनके दर्शन के लिए आकांक्षी भक्तों को परेशानी होगी.
13 से 17 मई तक होगी कथा
हम आपको बता दें कि बिहार बागेश्वर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने पटना जिला प्रशासन से पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कथा वाचन अस्थल के लिए गांधी मैदान की मांग की थी. इस कार्यक्रम के लिए 3 लाख वर्ग फीट की जरूरत है. अब यह कार्यक्रम नौबतपुर गोपालपुर मार्ग पर पाली स्थान के पास 3 लाख वर्ग फीट में होगा. 13 से 17 मई तक होने वाली हनुमान कथा की तैयारी शुरू कर दी गई है.12 मई को कलश यात्रा निकलेगी. पटना जिला प्रशासन ने भी पंडित वीरेंद्र शास्त्री के इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.
4+