पटना (PATNA) : पटना से एक अगलगी की घटना सामने आई है जहां एक कॉस्मेटिक की दुकान में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई. मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा स्थित बजाज प्लाजा के समीप की है. इस घटना में दुकान मे रखा लाखों के सामन जल कर राख़ हो गया है. फिलहाल पटना दमकल की दो यूनिट मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है.
शहर में एक और जगह लगी आग
इस हादसे में आग कैसे लगी यह अभी तक पता नहीं चल सका है. इसमें अबतक कोई हताहत की खबर नहीं मिल पाई है. यह घटना बीती रात तकरीबन 11 बजे की बताई जा रही है. वहीं दूसरी तरफ स्थित शहीद जगदेव पार्क के सामने भी एक मकान में भी देर रात आग लग गई. जिसकी सूचना मिलने के साथ ही यहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. शहर में दो-दो घटना के बाद अब स्थानीय थाना कि पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच कर रही है. फिलहाल दोनों मामले में आग लगने की वजह का पता नहीं लगाया जा सका है.
4+