बगहा(BAGHA):बिहार के बगहा में एम्बुलेंस के अभाव में आज फ़िर एक मरीज़ की मौत हो गई है. जिसके बाद अस्पताल में चीत्कार औऱ कोहराम मचा गया.दरअसल नगर थाना क्षेत्र के छोटकीपट्टी निवासी जगत साह को सुबह संदिग्ध बुखार के साथ फ़ालिज का अटैक हुआ औऱ गम्भीर हालत में उन्हें परिजन अनुमण्डल अस्पताल लेकर पहुँचे. जहां पहले तो कोई देख रेख नहीं की गई, बाद में ड्यूटी में तैनात चिकित्सक मरीज़ देखने आये तो क्रिटिकल कंडीशन को लेकर घण्टे भर बाद उसे रेफर कर दिया.
एम्बुलेंस के अभाव में बेमौत मर रहे हैं बिहार के मरीज़
मरीज़ अस्पताल में तड़पता रहा लेकिन कोई दवा इलाज़ नहीं हो किया गया. लिहाजा रेफर किये जाने के घण्टों बाद भी एम्बुलेंस नहीं मिला. इस बीच जगत साह की अस्पताल के बेड पर ही तड़प कर मौत हो गई.इस मामले में SDH के चिकित्सा पदाधिकारी विद्यानंद पाल ने बताया कि गम्भीर स्थिति को देखते हुए मरीज़ को दवा देकर बेहतर इलाज के लिए GMCH रेफर कर दिया गया था लेकिन समय से एम्बुलेंस नहीं मिल्ने की वजह से उसकी मौत हो गई.
सुधर नहीं रही है अस्पतालों की व्यवस्था
बता दें कि मरीज़ के परिजनों के साथ अस्पताल प्रबंधन सूचना की सुचना के बाद भी समय पर अस्पताल में एम्बुलेंस नहीं पहुंचा. यही वजह है कि रेफर जगत साह बेमौत मर गए. घटना के बाद मरीज़ के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. लेकिन जिस तरह एक बार फिर आज यूपी औऱ नेपाल सीमा पर स्थित बगहा अनुमण्डल अस्पताल में एम्बुलेंस के अभाव में मरीज़ की मौत हुई है यह कोई पहली घटना नहीं है.यहां कई बार मरीज़ बेमौत मर चुके हैं. बावजूद इसके व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रहीं हैं.
4+