नालंदा(NALANDA):नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के गौसाई बीघा गांव में छेड़खानी के विरोध में दबंगों ने मारपीट और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में एक महिला समेत कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बिहार के इस जिले में छेड़खानी के विरोध में हुई गोलीबारी
घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी बेटी जब ट्यूशन जाती है तो गांव के ही एक मनचला युवक छेड़खानी करता है. शिकायत के बावजूद आरोपी युवक अपनी हरकतें नहीं छोड़ रहा था. आज सोमवार को जब परिजनों ने आरोपी युवक के घर जाकर शिकायत की तो आरोपी पक्ष ने मारपीट शुरू कर दी.
महिला समेत कई लोग घायल
विवाद इतना बढ़ गया कि दबंगों ने इट पत्थर से हमला कर दिया. इस हमले में महिला समेत कई लोग हो गये. सूत्रों के अनुसार इस दौरान बदमाशो ने गोलीबारी भी है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. नूरसराय थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि घटना में मारपीट की बात सही है, लेकिन गोलीबारी की बात गलत है.
4+