पटना(PATNA): अमित शाह के कल के कार्यक्रम के बाद बिहार के संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह के भाषण को सुनने के बाद तो यही लगता है, कि भारतीय जनता पार्टी छटपटाहट में है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को यह बार-बार कहने की जरूरत क्यों पड़ रही है कि हमने नीतीश कुमार के लिए सारे दरवाजे बंद कर दिए हैं.
अमित शाह के भाषण पर बोले विजय चौधरी
विजय चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार क्या आवेदन लेकर उनके पास जा रहे हैं, या उन्होंने जाने की बात कही है या उन्होंने कहा है कि बीजेपी के साथ जा रहे हैं. लेकिन बार-बार अमित शाह अपने भाषण में ये क्यों कहते है कि नीतीश कमार के लिए पार्टी के दरवाजे बंद हैं. उनके इस बयान से साफ पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी छटपटाहट में है. इसके बाद उन्होंने कहा कि अमित शाह बिहार तो आए हैं लेकिन बिहार के लिए कुछ करके नहीं गए. अमित शाह ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया है, यहां तक कि केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय सहायता भी नहीं देते हैं. सहायता के नाम पर केंद्र सरकार ने लगातार कटौती की है, जिससे बिहार के वित्तीय संसाधन पर चोट पड़ रहा है.
उन्होंने यह भी कहा है कि नीतीश कुमार तेजस्वी को गद्दी कब सौंपेंगे, लालू को धोखा कब देंगे? आप यह बताइए कि कोई भी व्यक्ति दोनों चीज कैसे बोल सकता है. विजय चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार इंतजार कर रहे हैं- कांग्रेस के बुलावा का. कांग्रेस जैसे ही बुलाएगी, वह फिर जाएंगे और विपक्षी एकता की मुहिम की शुरुआत होगी.
रिपोर्ट: आदित्य सिंह
4+