"जहां भी रहते हैं खुट्टा ठोक कर रहते हैं", मंत्री संतोष सुमन ने इस प्रकार दिलाया सीएम नीतीश को अपना भरोसा, जानिये पूरी कहानी
!["जहां भी रहते हैं खुट्टा ठोक कर रहते हैं", मंत्री संतोष सुमन ने इस प्रकार दिलाया सीएम नीतीश को अपना भरोसा, जानिये पूरी कहानी](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/25231/Santosh-suman.jpeg)
रांची(RANCHI): हम कोटे से नीतीश सरकार में समाज कल्याण मंत्री संतोष सुमन ने नीतीश सरकार को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि हम जहां भी रहते हैं, खुट्टा ठोक कर रहते हैं, चाहे जितना ही प्रलोभन दिया जाए, ‘हम’ टस से मस नहीं होने वाला है, नीतीश कुमार ‘हम’ की चिंता छोड़ कर 2024 का लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटें. हमारा एक ही मकसद भाजपा को परास्त करना है.
हालांकि मंत्री संतोष सुमन ने इतना जरुर कहा कि साम्प्रदायिक शक्तियों के द्वारा हमारी एकजुटता को तोड़ने की साजिश रची जा रही है. हमारी पार्टी ‘हम’ को भाजपा में शामिल करवाने का ऑफर दिया जा रहा है. लेकिन हम यह विश्वास दिलाते हैं कि हम सभी लोग 2024 का चुनाव एक साथ ही लड़ेंगे और भाजपा को शिकस्त देने में नीतीश कुमार के साथ खड़े रहेंगे और यही ‘हम’ संस्थापक जीतन राम मांझी का आदेश भी है, उनका साफ कहना है कि नीतीश कुमार जहां भी रहेंगे, ‘हम’ उनके साथ रहेंगे.
पूर्णिया की रैली में सीएम नीतीश कुमार ने किया था इशारा
यहां बता दें कि कल ही पूर्णिया की रंगभूमि मैदान में आयोजित महागठबंधन की रैली में सीएम नीतीश कुमार ने हम संस्थापक जीतन राम की ओर इशारा करते हुए कहा था कि इनको भी तोड़ने की साजिश रची जा रही है, लेकिन यह भी नहीं भूलना चाहिए कि इन्हे सीएम की कुर्सी तक कौन पहुंचाया था, इनके लिए तो हमने अपनी कुर्सी छोड़ी थी.
जीतन राम मांझी ने संतोष सुमन को बताया था सीएम पद के लिए सबसे योग्य चेहरा
इससे पहले जीतन राम मांझी ने अपनी गरीब सम्पर्क यात्रा के दौरान यह दावा किया था कि उनका बेटा संतोष सुमन उन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़ा-लिखा और योग्य है, जिनको सीएम बनाने की चर्चा की जा रही है, तब से ही यह माना जा रहा था कि हम जल्द ही महागबंधन से किनारा कर सकता है.
हालांकि उस समय भी मंत्री संतोष सुमन ने यह साफ कर दिया था कि उनका सीएम का चेहरा बनने का कोई इरादा नहीं है, वह मंत्री बनकर ही खुश हैं और अब फिर से एक बार मंत्री संतोष सुमन ने सीएम नीतीश को इन बातों से अपना ध्यान हटाकर 2024 की तैयारी करने की बात की है.
4+