OMG! टीचर ने मामूली बात पर लागायी डांट तो नाराज छात्र ने टीचर के साथ जो किया जानकार परेशान हो जायेगे आप


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):एक शिक्षक और छात्र के बीच का रिश्ता काफी प्यार भरा होता है,जहां शिक्षक कभी बच्चे को प्यार से समझाता है तो कभी ना समझने पर डांटता भी है, वह भी उसकी भलाई के लिए.बहुत सारे बच्चे इस बात को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं कि शिक्षक उनकी भलाई के लिए उन्हें डांट रहा है लेकिन कई बच्चे ऐसे होते हैं जो इस बात को अलग-अलग तरीकों से लेते है और गलती कर देते है.एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला बिहार के औरंगाबाद जिले से सामने आया है जहां एक शिक्षक को छात्र ने चाकू से मार दिया.
पढे कहां का है मामला
आपको बताये कि ये पूरा मामला बिहार के औरंगाबाद जिले के भखरुआं मोड़ का है.जहां एक स्कूल के बच्चे ने अपने टीचर पर चाकू से हमला कर दिया जिससे टीचर बुरी तरह से घायल हो गया.टीचर की पहचान सुदामा कुमार के रूप में हुई है जो कि मुफस्सिल थाना इलाके के खखड़ा खड़िहा के रहने वाले है.टीचर का कहना है कि स्कूल जाने के लिए रोजाना वो प्रिंसिपल का इंतजार करते है वहां से उनकी गाड़ी पर बैठकर स्कूल पहुंचते है. उस दिन भी वो प्रधानाचार्य का इंतजार कर रहे है.इस दौरान स्कूली छात्र वहां अपने दो-तीन साथियों के साथ पहुंचा और ताबडतोड़ शिक्षक के गले पर चाकू से हमला करने लगा.
टीचर की हालत गंभीर है
इसके बाद घायल टीचर जमीन पर गिर पड़े और लहुलुहान हो गए. तभी प्रिंसिपल और वहां स्थित लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी स्थिति गंभीर है.पीड़ित शिक्षक ने बताया कि एक साल पहले उसने बच्चे को किसी गलती को लेकर डांटा था और चेतावनी देकर छोड़ दी थी, कहा जा रहा है कि इसी का बदला लेने के लिए बच्चे ने इस घटना को अंजाम दिया है.फिल् हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
4+