BRO Recruitment: 10वीं पास के लिए बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन में इन पदों पर निकली भर्ती, 11 अक्टूबर से आवेदन शुरू


TNP DESK- बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने 542 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें वाहन मैकेनिक, एमएसडब्ल्यू (पेंटर) और एमएसडब्ल्यू (GEN) जैसे पद शामिल हैं. आवेदन प्रक्रिया 11 अक्टूबर से शुरू हो रही है वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 नवंबर 2025 तक है. उम्मीदवारआधिकारिक वेबसाइट bro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार का 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए.
आयु सीमा
18 से 25 वर्ष के उम्मीदवार इस पद पर आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी/पीएसटी), प्रैक्टिकल/ट्रेड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर होगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 50 रुपये आवेदन शुल्क मांगा गया है. एससी/एसटी वर्ग के लिए नि:शुल्क
ऐसे करें आवेदन :
अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अटैच करें
आवेदन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर इस पते पर भेजें
फॉर्म भेजने का पता
कमांडेंट, GREF सेंटर, दिघी कैंप, पुणे, महाराष्ट्र - 411015
4+