OMG! मंदिर से लौट रही थी मां-बेटी तभी अचानक हो गई अगवा फिर जो हुआ उड़ गए सबके होश


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बिहार से एक बड़ा ही खौफनाक मामला सामने आया है, जहां अपनी मां के साथ मंदिर से लौट रही एक बच्ची को अचानक से अगवा कर लिया गया उसके बाद लाश को खेत में बरामद किया गया.आपको बता दें कि यह हृदयविदारक घटना गोपालगंज जिले का है. जहां इस घटना से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
पढे क्या है पुरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक लछवार दुर्गा मंदिर में 21 नवंबर की शाम अपनी मां अलका देवी के साथ मंदिर में पूजा करने गई थी और वहां से पूजा करने के बाद घर लौट रही थी, तभी अचानक लापता हो गई.बच्ची की आयु 6 साल है. कृति कुमारी का शव नारायणपुर चंवर में मिला.
इस तरह हुआ मामला का खुलासा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया जब वो खेत में काम कर रहे थे तभी बदबू आ रही थी जब खेत में पहुंचा तो देखा कि बच्ची का शव पड़ा हुआ था.जिसके गले के पास जख्म के कई निशान है जिसको देखकर लोग अनुमान लगा रहे है कि उसकी पहले हत्या की गई है फिर शव को खेत में फेंक दिया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी जैसी ही पुलिस को दी गई थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा और एसआई अवधेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.वही फॉरेंसिक टीम को भी तत्काल बुलाया गया, जिसने खून के धब्बे, कपड़े और अन्य अहम नमूने सुरक्षित किए.
4+