सावधान! बदलने वाला है आपका आधार कार्ड, पर क्या बदल जाएगी आपकी पहचान ?


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): आज के समय में आधार कार्ड हर जगह इस्तेमाल होता है. चाहे पहचान पत्र हो, एड्रेस प्रूफ़ या बैंक, लोन, पासपोर्ट और पैन कार्ड के लिए आधार जरूरी है. बच्चों ने भी अपना आधार बनवा लिया है.
.jpeg)
हालांकि, आधार के ज्यादा इस्तेमाल की वजह से इसके दुरुपयोग की शिकायतें भी बढ़ रही हैं क्योंकि इसमें व्यक्ति की पहचान, जन्मतिथि और पता जैसी संवेदनशील जानकारी होती है. इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) नए आधार कार्ड की योजना बना रहा है.
नए आधार कार्ड में सबसे बड़ा बदलाव यह होगा कि अब कार्ड पर जन्मतिथि या पता दिखाई नहीं देगा. केवल फोटो और क्यूआर कोड ही रहेगा. 12 अंकों का आधार नंबर भी कार्ड पर प्रिंट नहीं होगा.
UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार के अनुसार, नए नियम दिसंबर से लागू होंगे. इसका मकसद ऑफलाइन वेरिफ़िकेशन को कम करना है, ताकि होटल, कार्यक्रम या अन्य जगहों पर आधार की जानकारी का दुरुपयोग न हो. ऑनलाइन वेरिफ़िकेशन से व्यक्ति की पहचान सुरक्षित रहेगी.
अभी कई जगहों पर आधार कार्ड की फोटोकॉपी रखी जाती है, जिससे फ़्रॉड का खतरा रहता है. नए नियम के तहत अब ऑफलाइन सत्यापन को सीमित किया जाएगा और प्रमाणीकरण केवल क्यूआर कोड या आधार नंबर से ही होगा.
UIDAI ने नया आधार ऐप भी लॉन्च किया है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति अपना एड्रेस अपडेट कर सकता है, परिवार के सदस्य जोड़ सकता है, और मोबाइल नंबर फेशियल रिकग्निशन के जरिए अपडेट कर सकता है. भविष्य में इसका इस्तेमाल सिनेमा, कार्यक्रम, होटल चेक-इन, स्कूल और सोसायटी प्रवेश के लिए भी किया जा सकेगा.
.jpeg)
4+