टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधानसभा में दिए गए सेक्स एजुकेशन वाले विवादित बयान पर लोग लगातार उनकी आलोचना कर रहे हैं. भले ही उन्होंने माफी मांग ली है मगर उनके इस आग पर पानी डालने के बाद भी इसकी सुलग शांत नहीं हो रही. नीतीश कुमार द्वारा दिए गए ऐसे विवादित बयान पर सभी काफी भड़के हुए हैं. देश में हर व्यक्ति उनके इस बयान की निंदा कर रहा है. अब देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी उनकी आलोचना हो रही है.
नीतीश कुमार पर भड़की अमेरिकी सिंगर
अमेरिका की जानी-मानी गायिका मैरी मिलबेन मुख्यमंत्री के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि नीतीश कुमार इस्तीफा दे दें. विपक्षी पार्टी तो नीतीश कुमार के इस्तीफा की मांगी कर ही रही है कि अब इसके बाद विदेश से भी इनके इस्तीफे की मांग की जा रही है. इतना ही नहीं गायिका ने यह भी कहा कि यदि वह भारत की नागरिक होती तो वह बिहार जाति और वहां से नीतीश कुमार के खिलाफ चुनाव भी लड़ती और ऐसे उन्हें करारा जवाब देती.
महिला मूल्यों को दी गई चुनौती- मैरी मिलबेन
मैरी मिलबेन ने ये सारी बातें एक वीडियो जारी कर कही है जो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो में वो कहते नजर आ रही है कि बिहार में महिला मूल्यों को चुनौती दी गई है और मुझे लगता है कि इस चुनौती का एक ही जवाब हो सकता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान के बाद किसी ताकतवर महिला को उनके सामने आना चाहिए और नीतीश कुमार के खिलाफ बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ना चाहिए.
बिहार में कोई महिला मुख्यमंत्री बने- मैरी मिलबेन
हॉलिवुड सिंगर मैरी मिलबेन ने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा कि अब समय आ चुका है कि बिहार में कोई महिला मुख्यमंत्री बने और ऐसे नीतीश कुमार को करारा जवाब दे. महिलाओं को सपोर्ट करते हुए उनका यह वीडियो काफी फैल रहा है. लोग इस वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं, अब ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह विवादित बयान देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी एक चर्चा का विषय बन गया है.
प्रधानमंत्री के तारीफ के बांधे पूल
जहां एक तरफ अमेरिका की सिंगर मैरी मिलबेन नीतीश कुमार की आलोचना की वहीं दूसरी तरफ उन्होंने प्रधानमंत्री की प्रशंसा में पुल बांधे उन्होंने प्रधानमंत्री को लेकर कहा कि बहुत लोग मुझसे पूछते हैं कि आपको वह इतना पसंद क्यों है इसका जवाब काफी आसान है. मैं भारत और दुनिया भर में पहले भारतीय से प्यार करती हूं. मेरा मानना है कि पीएम मोदी भारत और वहां के नागरिकों के विकास के लिए काफी अच्छा काम कर रहे हैं. वह एक बेस्ट नेता है. यहां तक की भारत और अमेरिका के रिश्तों में भी उनका काफी योगदान है. उन्होंने काफी अच्छा एक रिश्ता बना कर रखा है. पीएम मोदी महिलाओं के समर्थक हैं उन्होंने ही राष्ट्रपति मुर्मू के लिए एक रास्ता तैयार किया था वह काफी सुलझे हुए नेता है.
4+