पटना (PATNA): बिहार विधानपरिषद में शीतकालीन सत्र के चौथे दिन मुख्यमंत्री के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी का विरोध जारी है. सदन की शुरुआत होते ही सदन के अंदर बीजेपी ने जोरदार प्रदर्शन किया. जिसके जवाब में जेडीयू ने भी सदन के अंदर और सदन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया.
एनसीईआरटी किताब को लेकर जदयू नेता कर रहे प्रदर्शन
आज सदन में जदयू नेता केंद्र सरकार पीएम मोदी से कई सारे सवाल पूछ रहे थे. जदयू नेताओं के हाथों में तख्ती बैनर के साथ-साथ मंत्री अशोक चौधरी ने हाथों में एनसीईआरटी किताब को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिए. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा पिछले दो दिनों से जिस तरह से बीजेपी के नेता विधान मंडल के दोनों सदनों में हंगामा कर रहे हैं. जिस बात को लेकर सदन में बीजेपी के नेता घेरने की कोशिश कर रहे है. वह बात एनसीआरटी की 12 वीं क्लास के जीव विज्ञान की किताब के पेज संख्या 60 औऱ 64 में स्पष्ट रूप से लिखी हुई है.
आरक्षण कोटा बढ़ाने से भाजपा को हो रही तकलीफ
साथ ही उन्होंने कहा कि जो बात हमारे नेता ने कही है, वहीं बात इस किताब में लिखी है. और यही किताब के माध्यम से बच्चे और बच्चियों को पढ़ाया जाता है. अशोक चौधरी ने कहा कि भाजपा के नेता उन बातों को लेकर हंगामा नहीं कर रहे हैं. उनका मेन मकसद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य में आरक्षण की कोटे को बढ़ाने को लेकर तकलीफ हो रहे है. इसलिए भाजपा के तमाम नेता प्रदर्शन कर रहे है.
भाजपा मकसद केवल नीतीश कुमार की छवि को धूमिल करना
साथ ही अशोक चौधरी ने कहा कि भाजपा नेताओं को इस बात से इतना शर्मिंदगी महसूस हो रहा है. तो बीजेपी के नेता इस बयान को लेकर लगातार हंगामा क्यों कर रहे हैं. क्या केंद्र सरकार एनसीईआरटी की किताब में लिखी बातों को हटाएंगे. भाजपा नेताओं का मकसद एक ही है कि देशभर में नीतीश कुमार की छवि को धूमिल किया जाए इसलिए वह प्रदर्शन कर रहे हैं.
4+