बाढ़(BADH): बिहार की बाढ़ पुलिस ने छापेमारी करते हुए झारखंड के जामताड़ा जिले से कुख्यात साइबर ठग 20 वर्षीय मोहम्मद रईस अंसारी को गिरफ्तार किया है.इसके पास से नगदी, सिमकार्ड और मोबाईल बरामद किया है. आपको बताये कि मोहम्मद रईस अंसारी झारखंड के कर्माटांड़, जामताड़ा इलाके में साईबर क्राईम की घटना को अंजाम देता था. इसके साथ ही देश के विभिन्न राज्यों में इसके तार फैले हुए है.
खाते से की गई थी 2 लाख 10 हजार की अवैध निकासी
आपको बताये कि इसके पास से 53270 भी बरामद किया गया है. बाढ़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एएसपी भारत सोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारे मामले की जानकारी दी हैं. और बताया कि 14 अप्रैल को यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच के ग्राहक अमित राजा ने ऑनलाइन खरीदारी की थी. इस दौरान फर्जी कॉल कर उनसे डिस्काउंट दिलाए के नाम पर बैंक खाता से जुड़े डिटेल्स मांगकर खाते से 2 लाख दस हजार की अवैध निकासी की गयी.
आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया हैं
इसको लेकर बाढ़ थाना में मामला दर्ज काराया गया था. जिसके बाद बाढ़ थाना के दरोगा जयशंकर कुमार और टेक्निकल टीम के सदस्य मुकेश कश्यप, विकास कुमार और गौतम कुमार की टीम ने झारखंड पहुंचकर सघन छापेमारी की. और जामताड़ा से आरोपी को खोज निकाला. वहीं आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया हैं. और पुलिस को सारे मामले की जानकारी दी है. पुलिस का कहना है कि झारखंड के अपराधी ने कई राज्यों में साइबर क्राइम के माध्यम से घटना को अंजाम दिया है. और हाल के दिनों में रईस अंसारी उड़ीसा के जेल से छूट कर आया है.
4+