टीएनपी डेस्क(TNP DESK): विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी सिलसिले में पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद अब नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ पहुंचे.
इसी बीच सीएम नीतीश ने कहा देश के इतिहास को बदलने के चक्कर में भाजपा के लोग लगे हुए हैं. लोगों को यह जरूर जानना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी उनके लिए क्या काम कर रही है. बीजेपी केवल अपना प्रचार प्रसार कर रही है. इसलिए इन सब चीजों को देखते हुए ही हम सभी पार्टी के नेता से बातचीत कर रहे है और आज इसी सिलसीले में अखिलेश यादव से बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि हम सब एक साथ मिलकर औऱ अधिक से अधिक पार्टियों को अपने साथ मिलाकर कर, आने वाले चुनाव में सब साथ मिलकर लड़े तो देश को आगे बढ़ाने में मदद कर सकते है.
सारे संगठनों को एक जुट होकर भाजपा के खिलाफ लड़ना होगा: अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि वे नीतीश कुमार और तेजस्वी जी का स्वागत करते हैं. इस समय जिस प्रकार केंद्र की सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. उसके खिलाफ सारे संगठनों को एक जुट होकर भाजपा के खिलाफ लड़ना होगा. इस अभियान में हम नीतीश कुमार के साथ हैं.
4+